50 हजार का इनामी बदमाश आजाद गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद ठाकुर को अहियापुर के झपहां के पास गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत...
मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अहियापुर के झपहां के पास से पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया।
शुक्रवार को सिटी एसपी ने बताया कि आजाद उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के अलावा रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। वह वांछित अपराधी है। अहियापुर में वर्ष 2017 में हुई गोलीबारी के मामले में वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उसे पकड़ा। पूछताछ के बाद अहियापुर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल, उसके पास से गिरफ्तारी के दौरान किसी भी तरह का हथियार नहीं मिला है। पुलिस पूछताछ में उसके गैंग के अन्य शातिरों का नाम बताएं हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।