पुलिस की गिरफ्त से फरार शातिर को एसटीएफ ने दबोचा
- दो साल पहले बोचहां पुलिस की गिरफ्त से हुआ था फरार - जेल
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो साल पहले बोचहां पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए ककराचक निवासी वंशलाल राम को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसे बिहार एसटीएफ ने नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के बाद नगर थाने की पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि वंशलाल समेत तीन आरोपितों को बोचहां थाना के चौकीदार मोतीलाल राय और मनीष कुमार कोर्ट में पेशी के बाद छह मार्च 2022 को ऑटो से जेल ले जा रहे थे। इसी दौरान बनारस बैंक चौक पर चौकीदार को धक्का देकर शंवलाल राम हथकड़ी समेत ऑटो से कूदकर फरार हो गया था। दो आरोपित विकास कुमार और मिट्ठू कुमार को जेल पहुंचाने के बाद चौकीदार मोतीलाल राय ने नगर थाने में बंदी के फरार हो जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। दो साल से पुलिस उसका सुराग नहीं ढूंढ पा रही थी। बिहार एसटीएफ उसका लोकेशन ले रही थी। बोचहां थाना के ककराचक गांव में अपने घर पर उसके होने की पुष्टि होने के बाद बिहार एसटीएफ ने उसे बुधवार की रात दबोच लिया। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि गुरुवार को वंशलाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।