रोटरी क्लब के सेमिनार में पोलियो के खात्मा का संकल्प
मुजफ्फरपुर में रविवार को बिहार-झारखंड के रोटरी क्लबों का पोलियो सेमिनार हुआ। वक्ताओं ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामलों पर चिंता व्यक्त की। भारत में 2014 में पोलियो के खात्मे के बाद भी,...
मुजफ्फरपुर, हिप्र। रामदयालु स्थित एक होटल सभागार में रविवार को बिहार-झारखंड के रोटरी क्लबों का पब्लिक इमेज कम पोलियो सेमिनार हुआ। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान में 32 व अफगानिस्तान में 22 केस पोलियो के आने पर चिंता व्यक्त की गई। भारत में फिर से पोलियो न पनपे, इससे पहले बचाव की समीक्षा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भारत में 2014 में पोलियो के खात्मे के बाद भी रोटरी क्लबों द्वारा कुल मिलाकर प्रतिवर्ष सरकार को 420 करोड़ रुपए दिए जाते हैं, ताकि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन अभी भी दी जा सके। कार्यक्रम का शुभारंभ डीजी विपिन चचान ने किया। मौके पर गोपाल खेमका, संजीव कुमार ठाकुर, विपिन चचान, डॉ. प्रमोद कुमार, उत्तम गांगुली, प्रतिम बनर्जी व कुसुम ठाकुर ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।