नौंवी और दसवीं के मासिक परीक्षा 23 से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए मासिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है। ये परीक्षाएं 23 से 25 सितंबर तक दो पालियों में होंगी। परीक्षा मातृभाषा से शुरू होकर अंग्रेजी पर...
मुजफ्फरपुर, वसं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रदेशभर के सभी माध्यमिक विद्यालयों के नौवीं और दसवीं के लिए मासिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। तीन दिनों तक चलनेवाली ये परीक्षाएं 23 से 25 सितंबर के बीच दो पालियों में होगी। मातृभाषा की परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। अंतिम दिन दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा से इसका समापन होगा। 28 सितंबर तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके लिए समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। प्रश्नपत्र जारी करनेवाली एजेंसी को 20 सितंबर पर सभी जिलों में आपूर्ति कराने का निर्देश दिया है। सभी डीईओ को 20 सितंबर की शाम तक सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।