बीबोस की बारहवीं की परीक्षा 18 सितंबर से
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की है। ये परीक्षाएं 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दो पालियों में होंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 14 सितंबर तक...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) ने उच्चतर माध्यमिक (12वीं) की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। दो पालियों में होनेवाली ये परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलेंगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक (उच्चतर माध्यमिक) ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक तैयारियों का निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार सैद्धांतिक परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षाएं 12 सितंबर से 14 सितंबर होंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 9 से 12 बजे और 1 से 4 बजे के बीच दो पालियों में कराई जाएंगी। सैद्धांतिक परीक्षाओं की शुरुआत 18 सितंबर को होंगी। पहले दिन हिन्दी की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक पहली पाली में तो अंग्रेजी की 2 बजे से 5.15 बजे तक दूसरी पाली में होगी। सवा तीन घंटे तक चलनेवाली प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्रों को पढ़कर समझने के लिए दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।