Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Board 2025 Exam Dates Announced Forms for 10th 12th Available Soon

10वीं-12वीं का वार्षिक परीक्षा फॉर्म आज से भर सकेंगे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन तिथियाँ घोषित की हैं। 10वीं के लिए फॉर्म 11 से 27 सितंबर तक भरे जाएंगे और 12वीं के लिए 11 से 25 सितंबर तक। सामान्य छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Sep 2024 05:07 PM
share Share

-मैट्रिक के लिए 27 तो इंटर के लिए 25 सितंबर तक मौका -दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल पर किए गए अपलोड

पटना, कार्यालय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है। पोर्टल 11 सितंबर से खुलेगा। दसवीं के लिए 11 से 27 सितंबर तक भरा जायेगा। शुल्क 11 से 24 सितंबर तक जमा होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा होगा, उनका ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 11 से 27 सितंबर तक कभी भी भरा जायेगा। इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि को 895 रुपये शुल्क देना होगा।

समिति ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार का आवेदन पत्र पोर्टल http://secondary.biharboardonline.com/ पर अपलोड किया गया है। सत्र 2024-25 के लिए रजिस्टर्ड नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंडों ए और बी में खंड ए में एक से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़छाड़ नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरणों को भरा जायेगा।

मान्यता रद्द है तो किसी निकट के स्कूलों से डीइओ भरवाएंगे फॉर्म

सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की अलग-अलग सूची सभी विद्यालयों के प्रधान को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में समिति के कार्यालय में जमा करना होगा। समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गयी हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्व की तरह किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से विद्यार्थियों को संबद्ध कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।

25 तक भरे जाएंगे इंटर वार्षिक परीक्षा फॉर्म

इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। फॉर्म 11 से 25 सितंबर तक http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर ऑनलाइन भरा जायेगा। परीक्षा फॉर्म शुल्क 11 से 22 सितंबर तक जमा करना होगा। सभी प्रक्रिया स्कूलों और कॉलेजों से की जायेगी। इंटर वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-25 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में सफल परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों में प्राप्त अंक को बेहतर करना चाहता है वह भी आवेदन कर सकता है। इसके साथ पूर्ववर्ती कोटि के रूप में आवेदन करना होगा। इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के स्टूडेंट्स, 2023 में असफल व कंपार्टमेंटल परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। इंटर के लिए कुल परीक्षा शुल्क 1400 रुपये देने होंगे। इसके साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क देना होगा। वहीं, 30 रुपये ऑनलाइन शुल्क के तौर पर शिक्षण संस्थान ले सकते हैं। आवेदन पत्र डाउनलोड करके विद्यालय के प्रधान विद्यार्थियों को देंगे। विद्यार्थी उसे दो प्रति में भरेंगे। एक प्रति छात्रों को और दूसरी प्रति विद्यार्थी को दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर 1430 रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए अनुमति परीक्षा शुल्क 340 रुपये देने होंगे। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी बैठक कर प्राचार्य को जानकारी देने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख