गरीबों के साथ धोखा कर रही है नितीश सरकार : माले
16 अक्टूबर से शुरू हुई भाकपा माले की बिहार बदलो न्याय यात्रा 9वें दिन कांटी पहुंची। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने नीतीश सरकार पर गरीबों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। केंद्रीय कमेटी के सदस्य सरोज...
कांटी। भितिहरवा से 16 अक्टूबर से शुरू भाकपा माले की बिहार बदलो न्याय यात्रा गुरुवार को 9वें दिन कांटी पहुंची। सिकटा के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नीतीश सरकार गरीबों के साथ धोखा कर रही है। केंद्रीय कमेटी के सदस्य व विद्यालय रसोईया संघ (ऐक्टू) के महासचिव सरोज चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्किम वर्करों खासकर विद्यालय रसोईया को न्यूनतम दैनिक मजदूरी 700 रुपए की जगह रसोईया बहनों को मात्र 59 और आशा को 50 रुपये मिल रहा है। इस मौके पर सुनील कुमार राव, किसान व माले नेता जितेंद्र यादव, नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, फरहान रजा, जिला सचिव कृष्णमोहन, पूर्वी चंपारण जिला सचिव प्रभुनाथ यादव, राज्य कमेटी सदस्य सुनील कुमार, माले व मजदूर नेता रामनंदन पासवान, वीरबहादुर सहनी, विश्वकर्मा शर्मा, चर्चित अधिवक्ता ललितेश्वर मिश्र, छात्र नेता दीपक कुमार, अजय कुमार, मुन्ना कुमार, विवेक कुमार, शफीकुर्ररहमान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।