कर्नाटक मॉडल से होगी डीएनबी की पढ़ाई
बिहार में कर्नाटक मॉडल के तहत डीएनबी (डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए 11 मेडिकल कॉलेजों और सदर अस्पताल के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारियों को कर्नाटक के जिला...
मुजफ्फरपुर। बिहार में कर्नाटक मॉडल पर डीएनबी (डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई होगी। इसके लिए एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र महतो समेत राज्य के 11 मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के अधिकारी को प्रशिक्षण मिलेगा। इस बारे में सरकार के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने स्वास्थ्य सेवा के अपर निदेशक, पीएमसीएच व एसकेएमसीएच के अधीक्षक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और भोजपुर स्थित बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबंध विज्ञान संस्थान के निदेशक समेत मोतिहारी, समस्तीपुर, बेगूसराय, भोजपुर, सीतामढ़ी के सीएस को पत्र भेजा है। प्रदेश से गए अधिकारी कर्नाटक के जिला अस्पतालों में चल रही डीएनबी की पढ़ाई को देखेंगे और उसे सीखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।