ट्रेन की बोगियों पर अमर शहीदों की तस्वीर लगाने की मांग
सकरा में शहीद यादगार समिति ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। अध्यक्ष सोहन लाल आजाद ने कहा कि भगत सिंह का नारा आज भी देशभक्ति भरता है। समिति ने सरकार से ट्रेन की बोगियों पर अमर शहीदों की तस्वीरें लगाने...
सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता शहीद यादगार समिति सकरा में शनिवार को शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोहन लाल आजाद ने की। उन्होंने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी भगत सिंह का नारा देशभक्ति और जुनून भर देता है। उन्होंने अपनी बहादुरी से अंग्रेजी सरकार की जड़ें हिला दी थीं। समिति की ओर से सरकार से ट्रेन की बोगियों पर अमर शहीदों की तस्वीर लगाने के साथ उनके परिचय को अंकित करने की मांग की गई। इस मौके पर धर्मवीर कुमार, भावना भारती, हरेंद्र राम, अशोक कुमार ठाकुर, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, आदित्य राज आदि थे। उधर, एक निजी स्कूल के प्रांगण में भाकपा माले की ओर से जयंती मनाई गई। भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।