Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBank of India Employees Protest Against Management s Violation of Agreements

बीओआई कर्मियों ने आंचलिक कार्यालय पर किया प्रदर्शन

विरोध : बैंक प्रबंधन के रवैये के खिलाफ किया प्रदर्शन आंचलिक प्रबंधक को मांगों

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Sep 2024 12:50 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों ने प्रबंधन के रवैये के खिलाफ मिठनपुरा स्थित आंचलिक कार्यालय के सामने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बैंक प्रबंधन पर कर्मचारियों की कार्यावधि और बहाली को लेकर समझौता वार्ता के उल्लंघन का आरोप लगाया। प्रदर्शन के बाद आंचलिक प्रबंधक को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज यूनियन (बिहार स्टेट) के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार ने बताया कि उप मुख्य श्रमायुक्त (के.) के समक्ष बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन ने फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया इम्पलाइज यूनियन के साथ 27 दिसंबर 2021 को कई मुद्दों पर समझौता किया था। इसमें बैंक में कामगारों की संख्या का साइंटिफिक इवैल्यूएशन सबसे महत्वपूर्ण था, लेकिन लगातार अनुरोध के बाद भी बैंक प्रबंधन इसे लागू नहीं कर रहा है। इसको लेकर पूरे देश में आंचलिक कार्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन द्वारा जल्द निर्णय नहीं लेने पर 30 सितंबर और एक अक्टूबर को दो दिवसीय अखिल भारतीय स्तर की हड़ताल की जाएगी। मौके पर यूनियन के सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें