बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया स्थापना दिवस
मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया के 119वें स्थापना दिवस पर आंचलिक और मोतीझील शाखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंचलिक प्रबंधक ने बैंक के इतिहास और ग्राहकों की संतुष्टि पर जोर दिया। मोतीझील शाखा ने...
मुजफ्फरपुर, वसं। बैंक ऑफ इंडिया के 119वें स्थापना दिवस को लेकर आंचलिक और मोतीझील शाखा में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राहक सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। आंचलिक शाखा में आंचलिक प्रबंधक ने बैंक के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने ग्राहकों की संतुष्टि को बैंक के बढ़ते व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण माना। कहा कि अपने स्थापना वर्ष 1906 से बैंक लगातार ग्राहकों की सेवा में नवाचार और वित्तीय समावेशन के जरिए जुटा हुआ है।
मोतीझील शाखा में मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि शाखा 371 करोड़ रूपयों के मिश्रित व्यवसाय के साथ विभिन्न श्रेणी के लगभग 30,000 ग्राहकों को सेवा दे रही है। मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक गोविंद कुमार, मोहन पंजियार, शिल्पी कुमारी, संजय कुमार, कौशलेंद्र चौधरी, पंकज कुमार ठाकुर, प्रीति तिवारी, अमोद कुमार, प्रशांत कुमार नीरज आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।