सड़क और बिजली को लेकर होगा आंदोलन
सरैया के बहिलवारा गोविंद पंचायत में बसपा ने जन आक्रोश सभा का आयोजन किया। जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह ने महादलित समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला। लोगों को सड़क और बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा...
सरैया, हिसं। बहिलवारा गोविंद पंचायत के वार्ड 14 में रविवार को बसपा की ओर से जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज भी महादलित समाज सड़क और बिजली से दूर है। जोन प्रभारी राजू सहनी ने कहा कि आज भी इस पंचायत में कई महादलित बस्ती है, जहां के लोग बारिश के समय में सड़क के अभाव में जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। बांस-बल्ले के सहारे बिजली जलाने को विवश है। 15 दिनों के अंदर सर्वे करवा कर यहां तार, पोल और ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो महिलाएं झाड़ू डंडे के साथ बिजली विभाग के कार्यालय पर आंदोलन करेंगी। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष लालू राम, रवि कुमार, संतलाल दास, रणधीर पासवान, सुनील पासवान, मिट्ठु राम, नथुनी राम, विलास पासवान, बिशुनी राम, तपेश्वर पासवान, बासकित पंडित, रघुनाथ पंडित आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।