Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBahujan Samaj Party Demands CBI Inquiry in Paru Case Amid Political Conspiracy Allegations

पारू कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग

सरैया में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई, जिसमें पारू कांड की सीबीआई जांच की मांग की गई। पार्टी के जिला प्रभारी ने आरोप लगाया कि बसपा के नेताओं को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। हस्ताक्षर अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 25 Sep 2024 10:53 PM
share Share

सरैया। बहिलवारा गोविंद में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राजू कुमार सहनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। पार्टी के जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह ने पारू कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आवाज बुलंद करने वाले बसपा के नेता व कार्यकर्ताओं को राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमे में फंसा दिया गया। इसको लेकर जिले में तमाम बहुजन समाज के लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बालकनाथ सहनी ने कहा कि सत्ता की चुप्पी ने बेटी को न्याय से वंचित कर दिया। बैठक को विधानसभा प्रभारी रामेश्वर बौद्ध, धीरज पाठक, लालू राम, मिट्ठू कुमार राम, रामबालक सहनी, मो. नजरे आलम, आमिर राम आदि ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें