जिला पार्षद के पति पर हमले में प्राथमिकी
सरैया में जिला पार्षद सिमरन के पति मो. तमजिद आलम पर जानलेवा हमला हुआ। रंगदारी की मांग को लेकर धनंजय सहनी ने हमला किया। सिमरन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पार्षद सिमरन के पति मो. तमजिद आलम उर्फ सोनू पर जानलेवा हमले में सोमवार को सरैया थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। सिमरन ने पुलिस को बताया कि मधौल निवासी लखींद्र सहनी का पुत्र धनंजय सहनी उर्फ भीम सहनी पति से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था। रविवार की देर शाम भीम सहनी बसैठा बाजार दुर्गा मंदिर के समीप पति को घेरकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित भीम सहनी से पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।