Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरAppointment of Hospital Coordinators in Eight Medical Colleges of Bihar

आठ मेडिकल कॉलेजों में बनाए गए हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर

मुजफ्फरपुर सहित बिहार के आठ मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। एसकेएमसीएच में डॉ. पंकज कुमार प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Sep 2024 01:23 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित राज्य के आठ मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। एसकेएमसीएच में डॉ. पंकज कुमार प्रसाद को हॉस्पिटल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। ये हॉस्पिटल कोआर्डिनेटर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जो बच्चे मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाएंगे उनके इलाज की व्यवस्था करेंगे।

ये मेडिकल कॉलेजों के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने का भी काम करेंगे। जिन मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं, उनमें एम्स पटना, आईजीआईएमएस, आईजीआईसी, पीएमसीएच, डीएमसीएच जेएलएमएनसीएच भागलपुर, एनएमसीएच और एसकेएमसीएच शामिल हैं।

उधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों के सीएस को निर्देश दिया है कि वह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आयुष फिजिशियनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में तैनाती करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में डॉक्टरों की कमी के कारण यह निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टरों की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग में होने के कारण कार्यक्रम में डॉक्टरों की कमी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें