पितृपक्ष के दूसरे दिन पितरों का तर्पण
मुजफ्फरपुर में पितृपक्ष के दूसरे दिन पितरों का तर्पण किया गया। लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान कर अपने पूर्वजों को पिंडदान किया। पंडित जय किशोर मिश्रा के अनुसार, तर्पण अमावस्या तिथि...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 05:10 PM
Share
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पितृपक्ष के दूसरे दिन पितृक्षय के अनुसार पितरों का तर्पण किया गया। लोगों ने अपने पूर्वजों को पिंडदान किया। बूढ़ी गंडक नदी के सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, संगम घाट, दादर आदि घाटों पर गुरुवार की सुबह लोगों ने स्नान ध्यान कर अपने पितरों को तर्पण किया। पंडित जय किशोर मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को सुबह कुल के तीन पीढ़ियों को तर्पण किया गया। तर्पण करने वालों ने अपने कुल के समस्त पितरों व ननिहाल के समस्त पितरों के साथ ही पत्नी कुल के पितरों को तर्पण प्रदान किया। तर्पण अमावस्या तिथि दो अक्टूबर तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।