पुरखों की विरासत को बचाकर रखना हम सभी की जिम्मेवारी : विजय सिन्हा
- अजीतपुर में बलिदान शौर्य पराक्रम स्मृति समागम - किशोरों द्वारा दिखाए गए करतब
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अजीतपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के बैनर तले साहिबजादे अजीत सिंह का बलिदान शौर्य पराक्रम स्मृति समागम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुरखों ने अपनी कुर्बानी देकर और अपने जीवन का बलिदान देकर जो विरासत सौंपी है, उसको बचा कर रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि पटना की पवित्र धरती पर अवतरित हुए सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी ने मुगलों का सामना किया था, जिसमें हजारों सैनिकों के साथ उनके चार पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जुड़ावन सिंह व फतेह बहादुर सिंह लड़ते-लड़ते बलिदान दिए थे। गुरु गोविंद सिंह के बड़े पुत्र अजीत सिंह के नाम पर बसा अजीतपुर में मां भारती के लिए शहीद होने वाले योद्धाओं को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कला व संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष गुरु गोविंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह का महोत्सव मनाये जाने की घोषणा की।
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के बड़े पुत्र की वीरता की अनेकों गाथाएं हैं, जिनका वर्णन नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सिक्ख समुदाय के दर्जनों किशोरों द्वारा करतब दिखाए गए। कार्यक्रम के बाद अजीत सिंह स्मृति संग्रहालय के लिए भूमि पर डिप्टी सीएम व मंत्री ने संग्रहालय निर्माण की आधारशिला रखी। समागम में गुरुवाणी व वंदना के साथ तलवारबाजी, गतका, कुश्ती, घुड़सवारी, हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रंजिश ठाकुर, बिनोद कुमार सिंह यादव, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार सिंह, डॉ. भगवान लाल सहनी, आचार्य मोहिनी बाबा, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लो, आचार्य ब्रजेश मुनि, आचार्य विवेक मुनि, ऑस्ट्रेलिया से आए सविनर कौर, डॉ. कृष्णमोनी सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।