Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरABVP Protests Against Fee Hike and Illegal Collection at LS College Demands Action

विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने एलएस कॉलेज में नामांकन शुल्क वृद्धि और प्रमाण पत्र वितरण में अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राचार्य को 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 4 Sep 2024 08:35 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दूसरे दिन भी एलएस कॉलेज में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नामांकन शुल्क में वृद्धि व प्रमाण पत्र वितरण में अवैध वसूली का विरोध किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य प्रो. ओपी राय को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान प्राचार्य से वार्ता करते हुए परिषद के मुजफ्फरपुर महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने कहा कि कॉलेज में दूरदराज से आने वाले छात्रों के लिए छात्रावास को हर हाल में खोलना होगा। इसपर प्राचार्य ने कहा कि अधीक्षक तय कर छात्रावास खोला जाएगा। महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष सुशांत सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी में नए एडिशन की पुस्तक व इसकी सिटिंग कैपिसिटी बढ़ाने, प्रयोगिकी विषय के समस्त विभागों में आधुनिक प्रायोगिक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ इसकी नियमित कक्षा आयोजित करने सहित सभी मांगों के संबंध में उन्हें बताया। इसपर प्राचार्य ने अभाविप कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर विचार करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अभाविप कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त करते हुए कहा कि अगर कल तक सभी बिंदुओं पर सार्थक कार्रवाई नहीं हुई तो पुनः 06 सितंबर से धरना दिया जाएगा। मौके पर सुभाष कुमार, आलोक कुमार, दीपेश कुमार, सचिन कुमार, अंकित आनन्द, राहुल कुमार, नेहा कुमारी, साहिल कुमार, अर्णव आनंद, अमन कुमार, रमजी अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें