Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News7-Year-Old Drowns in Budhi Gandak River in Motipur Police Investigate Incident

बूढ़ी गंडक में डूबने से बच्चे की मौत

मोतीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाते समय 7 वर्षीय आयुष कुमार की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। आयुष अपने साथियों के साथ नदी में नहा रहा था जब यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 30 Aug 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रसूलागंज स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट पर शुक्रवार की शाम नहाने के दौरान बाबूलाल भगत के पुत्र आयुष कुमार (7) की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि आयुष अपने कुछ साथियों के साथ नदी में नहाने चला गया था, जहां गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया। साथ में नहा रहे बच्चों ने घटना की सूचना परिजन और ग्रामीणों को दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आयुष के शव को नदी से बहार निकाला गया। बच्चे की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। इधर, थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें