Hindi Newsबिहार न्यूज़Muzaffarpur teenager murder Miscreants gang up in accused village 14 houses looted stones pelted at police

Video: मुजफ्फरपुर किशोरी हत्याकांड के आरोपी के गांव में उपद्रवियों का तांडव, 14 घरों में लाखों की लूट, पुलिस पर पथराव

मुजफ्फरपुर के पारू थाना इलाके के लालू छपरा गांव में महादलित किशोरी की हत्या के विरोध में आरोपी के गांव में रविवार को उपद्रवियों ने धावा बोल दिया। 14 घरों में जमकर तोड़फोड़ की और लाखों लूट लिए। प्रदर्शनकारियों को समझाने आई पुलिस पर पथराव भी किया।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीमSun, 18 Aug 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर के पारू थाने के लालू छपरा गांव में किशोरी की हत्या के खिलाफ बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने रविवार की दोपहर करीब तीन बजे जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने 14 घरों में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर की खिड़की-दरवाजों के शीशे तोड़ दिए। घर में छिपी महिलाओं ने पीछे से भागकर जान बचाईं। पुरुषों के साथ मारपीट की। पारू थाने की पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने का प्रयास किया तो हमले कर दिये। इसमें दारोगा अंकित कुमार और एक सिपाही जख्मी हो गए।

सूचना पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण भी एकजुट हुए। तब उपद्रवियों को खदेड़ा गया। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। झंडा-पताका के साथ उपद्रवियों की 13 बाइक व गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया। गोल्डेन दास को गिरफ्तार किया गया है। दर्जन भर संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों में भी भारी आक्रोश है। तनाव के मद्देनजर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाना में शिकायत की है।

इनके घरों में की गई लूटपाट और तोड़फोड़

हार्डवेयर व्यवसायी पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र राय, पवन कुमार यादव, मिथिलेश राय, शत्रुघ्न कुमार, रामेश्वर राय, राम अयोध्या राय, सागर राय, रामप्रवेश राय, रामेश्वर राय, वीरेंद्र राय, रामनाथ राय समेत 14 घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई है। स्थानीय वीरेंद्र राय ने बताया कि उनके दरवाजे पर खड़ी कार, दो जेसीबी, एक ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घर में घुसकर छह लाख रुपये के गहने व तीन लाख रुपये नकद लूट लिए गए।

पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र राय ने आरोप लगाया है कि उनके घर से 20 लाख रुपये की संपत्ति लूटी गई है। जबकि लाखों रुपये की संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। आरोप है कि उपद्रवियों ने रामनाथ राय के दरवाजे पर लगी जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मिथिलेश राय के एस्बेस्टस के घर को तोड़ दिया गया। रामेश्वर राय की पत्नी के गले से सोने का जिऊतिया नोच लिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में योगी मॉडल? मुजफ्फरपुर में नाबालिग के मर्डर के आरोपी के घर चला बुलडोजर

औरंगाबाद, मोतिहारी, सीतामढ़ी समेत कई जिलों से जुटे थे लोग

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सुबह से ही अलग-अलग इलाके से युवा नीला झंडा लेकर गांव में जुट रहे थे। मुजफ्फरपुर के अलावे मोतिहारी, सीतामढ़ी और औरंगाबाद इलाके के लोग गाड़ियों से आए। दर्जनों बाइक गांव में आई। पहले गांव में घुसकर नारेबाजी की। इसके बाद गोल्डेन दास ने सभा को संबोधित किया। उसके संबोधन के बाद उग्र हुए युवाओं ने उपद्रव शुरू कर दिया। लाठी-डंडा व अन्य हथियार से लैस युवाओं ने उपद्रव में लूटपाट व तोड़फोड़ की।

उपद्रवियों के हाथ में था नीला रंग का झंडा, लिखा था जय भीम

उपद्रवियों के हाथ में नीले रंग का झंडा था, जिस पर जय भीम लिखा था। हालांकि, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति ने कहा कि गोल्डेन दास का भीम आर्मी से कोई जुड़ाव नहीं है। वह संगठन के कुछ युवाओं को मौके पर बुलाकर भीम आर्मी को बदनाम करने के लिए इस तरह का उपद्रव किया है। भीम आर्मी संवैधानिक तरीके से कोई प्रदर्शन या कार्यक्रम करता है।

वहीं इस मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पारू में बवाल और घरों में तोड़फोड़ करने वाले युवाओं का नेतृत्व करने वाले औरंगाबाद निवासी गोल्डेन दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ दर्जन भर अन्य को भी डिटेन किया गया है। गोल्डेन दास खुद को बहुजन आर्मी का अध्यक्ष बता रहा है। इस घटना को लेकर उपद्रवियों को चिह्नित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। घटना को लेकर दूसरे पक्ष से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें