बिहार में योगी मॉडल? मुजफ्फरपुर में नाबालिग के मर्डर के आरोपी के घर चला बुलडोजर, क्या है मामला?
करीब साढ़े चार घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एहतियात के तौर पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, पारू पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा समेत पारू, सरैया, जैतपुर, देवरिया थाने के थानेदार और भारी संख्या पुलिस बल मौजूद थे। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने डुगडुगी बजा कर संजय के घर पर इश्तेहार चिपकाया था।
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी पुलिस ने आपराधिक वारदात के फरार आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। मुजफ्फरपुर में शनिवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिले के पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर करीब एक बजे महादलित किशोरी हत्याकांड के मुख्य आरोपित संजय राय के घर पर बुलडोजर चला। सीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पक्के मकान की खिड़की, दरवाजा और चौखट उखाड़ने के बाद आंगन में बने घर को पूरी तरह जमींदोज कर दिया। पुलिस तीन ट्रैक्टर ट्रॉली और दो पिकअप पर सामान लादकर थाना ले गई। यूपी में सीएम आदित्यनाथ योगी के आदेश पर अपराधियों के घरों पर विशेष परिस्थिति में बुलडोजर चलाया जाता है।
करीब साढ़े चार घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एहतियात के तौर पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, पारू पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा समेत पारू, सरैया, जैतपुर, देवरिया थाने के थानेदार और भारी संख्या पुलिस बल मौजूद थे। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने डुगडुगी बजा कर संजय के घर पर इश्तेहार चिपकाया था, जिसमें शनिवार को 12 बजे तक आत्मसमर्पण की बात कही गई थी। बता दिया गया था कि तय समय तक अगर आरोपी ने समर्पण नहीं किया तो बुलडोजर चलेगा। कांड का आरोपी संजय राजय परिवार संग फरार है। गौरतलब है कि 11 अगस्त को संजय राय अपने अन्य सहयोगियों के साथ किशोरी को उसके घर से हथियार के बल पर उठा लिया था और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर चौर स्थित पोखर में शव फेंक दिया था। 12 अगस्त को पुलिस ने शव बरामद किया था। ग्रामीणों ने कहा कि यूपी की तर्ज पर पहली बार इस तरह की कार्रवाई देखी।
तीन विशेष टीम का गठन
किशोरी से दरिंदगी के बाद हत्या में तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित संजय की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। घटना के बाद वह पहले छपरा गया था। उसका मोबाइल बंद रहने के कारण लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। एसएसपी ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म के बिंदू पर कराई गई स्वाब जांच की पैथोलॉजिकल रिपोर्ट मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गया है। लड़की से रेप की पुष्टि नहीं की गई है।
किशोरी की हत्या में निशुल्क केस लड़ेंगी अधिवक्ता
पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष छाया मिश्रा ने किशोरी की हत्या मामले में वे नामित अपराधियों के खिलाफ निशुल्क मुकदमा लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वर्मा आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले के लिए विशेष न्यायालय में त्वरित ट्रायल के लिए प्रस्तुत किया जाये तथा किशोरी के परिवार को अविलंब सुरक्षा दी जाए।