Hindi Newsबिहार न्यूज़muzaffarpur paroo murder case girl victim found adult in police investigation

मुजफ्फरपुर में दरिंदगी की शिकार पीड़िता निकली बालिग, स्कूल में खुले कई राज

पुलिस अब मामले में दर्ज एफआईआर में लगी पॉक्सो की धारा को हटाने के लिए सुपरविजन में विचार करेगी। पीड़िता की मां ने एफआईआर में बेटी की उम्र 14 वर्ष बताई थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 Aug 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर के पारू में किशोरी से दरिंदगी मामले की जांच में बुधवार को नया मोड़ आ गया। स्कूल के दस्तावेज में पीड़िता की उम्र 19 साल 4 माह दर्ज है। पारू पुलिस ने विद्यालय के हेडमास्टर संजीव कुमार से इस संबंध में प्रतिवेदन लिया है। पुलिस अब मामले में दर्ज एफआईआर में लगी पॉक्सो की धारा को हटाने के लिए सुपरविजन में विचार करेगी। पीड़िता की मां ने एफआईआर में बेटी की उम्र 14 वर्ष बताई थी।

पारू पुलिस की टीम बुधवार को पीड़िता की उम्र का सत्यापन कराने के लिए लालूछपरा के नयाटोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में जांच करने पहुंची थी। पीड़िता से दरिंदगी के मामले में अबतक मुख्य आरोपित संजय राय सहित चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो आरोपित फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल व नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से दोनों का मोबाइल बंद बता रहा है। इधर, घटना के बाद से लालूछपरा गांव में हुए उपद्रव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है। मंगलवार को भी पुलिस गांव में मौजूद रही। उपद्रव मचाने के आरोप में गोल्डेन दास समेत 16 को जेल भेजा जा चुका है।

फरार आरोपितों पर होगी इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई पारू कांड में फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने केस के आईओ को वारंट को लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। पुलिस दोनों आरोपितों के परिजनों पर दबिश बना रही है। साथ ही दोनों के गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल करेगी।

गलत तथ्य देने की आशंका, जांच होगी

पुलिस को किशोरी की हत्या के बाद एफआईआर दर्ज कराने में गलत तथ्य देने की भी आशंका है। परिजनों ने एफआईआर में पीड़िता की उम्र 14 साल बताई थी वह सही है या किसी के बहकावे में आकर गलत बताई गई है, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। पुलिस जांच में मिले प्रमाण पत्र में पीड़िता की जन्म तिथि 15 अप्रैल 2005 अंकित है। वर्ष 2013 में उसका नामांकन प्रथम कक्षा में हुआ था। पांचवीं तक पढ़ने के बाद उसने 5 अप्रैल 2018 को स्कूल छोड़ दिया था। इसके अनुसार वारदात के दिन तक उसकी उम्र 19 साल 4 माह से अधिक रही होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें