मुजफ्फरपुर हत्याकांड: बवाल के लिए जुटाई भीड़, ऑनलाइन चंदा भी आया, गोल्डन दास गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर हत्याकांड में आरोपी के गांव में बवाल करने और घरों में घुसकर लूटपाट करने वाले मुख्य आरोपी गोल्डन दास समेत 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोल्डन दास ने ही भीड़ जुटाई थी। और ऑनलाइन चंदा जमा किया था।
मुजफ्फरपुर जिले के पारू की किशोरी की हत्या के मुख्य आरोपित संजय राय के गांव लालू छपरा में उसके समाज से जुड़े लोगों के घर पर हमला और उपद्रव के मुख्य आरोपित औरंगाबाद के नवीनगर के दास मोहल्ला निवासी गोल्डेन दास समेत 16 उपद्रवियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने गांव से उपद्रवियों की 38 बाइक, एक फॉर्च्यूनर कार और एक पिकअप वैन जब्त की है।
पुलिस वाहन मालिकों का परिवहन विभाग से ब्योरा ले रही है। सभी को घटना में आरोपित बनाया जाएगा। मामले को लेकर दारोगा के बयान पर उपद्रव और पुलिस पर हमले की एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट को लेकर पीड़ितों के अलग-अलग आवेदन के आधार पर मामले दर्ज किए जाएंगे।
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोल्डेन दास पर 27 मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मुकदमे पुलिस पर हमले और उपद्रव के हैं। केवल औरंगाबाद के नवीनगर थाने में ही इसके खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दो केस पटना और दो केस गया जिले में दर्ज हैं। छेड़खानी, रंगदारी, मारपीट, ठगी आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में गोल्डेन दास आरोपित है। चार मामलों में वह फरार चल रहा था।
एसएसपी ने बताया कि पारू बवाल में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़कर पकड़ा। वहीं, गांव से कार से निकलने की कोशिश करते हुए गोल्डेन दास धराया। उपद्रवियों में गोल्डेन के अलावा रामानंद दास, रंजीत कुमार, मंतोष कुमार, राजू कुमार, गया अरुण रविदास, अजय राम, ज्योति दास, सिकंदर कुमार, राजन कुमार, रिकास कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।
गोल्डन ने चंदा में जुटाए ऑनलाइन 67 हजार रुपये
एसएसपी ने बताया कि गोल्डेन दास ने पारू के लालूछपरा में प्रदर्शन के नाम पर यूपीआई के जरिए ऑनलाइन 67 हजार रुपये जुटाए थे। उसने इस राशि में से दो कार भाड़े पर लेकर पारू पहुंचा। वहां पहले से ही संगठन के लोगों को जुटाकर रखा था। उसने अपने भाषण से लोगों को उपद्रव के लिए उकसाया और उपद्रव के बाद भागना चाहा। एसएसपी ने बताया कि गोल्डेन ने पारू में प्रदर्शन के लिए लोगों को जुटने और इसके बहाने रुपये वसूली के लिए यूपीआई का क्यूआर कोड जारी किया था, जिसके जरिए उसने 67 हजार रुपये जमा किए।
कान पकड़कर माफी मांगते वीडियो वायरल
गोल्डेन दास का गिरफ्तारी के बाद जेल जाने से पहले का एक वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें वह पारू में उपद्रव के लिए कान पकड़कर माफी मांगते हुए मीडिया कर्मियों को अपना बयान दे रहा है। वह कह रहा है कि उससे भारी गलती हुई है। इसके लिए जो सजा दी जाए, मंजूर है।