Hindi Newsबिहार न्यूज़murder of csp operator rahul kumar in motihari love triangle

1000 एडवांस और 60 हजार रुपये में डील, बिहार का नाबालिग शार्प शूटर MP के इस कुख्यात गुंडे का फैन; लव अफेयर में मर्डर

सूत्रों की मानें तो तुरकौलिया थाना क्षेत्र निवासी एक बदमाश ने 60 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। हत्या के लिए महज एक हजार रुपए का एडवांस दिया गया था। हत्या के बाद बाकि रुपए देने की बात कही गई थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 17 Nov 2024 11:33 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में लव अफेयर में एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल एक शूटर नाबालिग है। पुलिस ने बताया है कि बिहार का यह नाबालिग शूटर मध्य प्रदेश के एक कुख्यात गुंडे का फैन है। दरअसल मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में हुए सीएसपी संचालक राहुल कुमार हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 72 घंटे के भीतर कर दिया है। हत्या को अंजाम देनेवाले शॉर्प शूटर को पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर चिह्नित किया। इसके बाद उक्त शॉर्प शूटर को निरुद्ध किया गया है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि निरुद्ध किया गया बालक विधि विरुद्ध है। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना के समय पहना गया कपड़ा व प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

मध्य प्रदेश के कुख्यात शॉर्प शूटर दुलर्भ कश्यप से प्रेरित

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि निरुद्ध किया गया विधि विरुद्ध बालक मध्य प्रदेश के कुख्यात शॉर्प शूटर दुलर्भ कश्यप से प्रेरित होकर अपराध जगत में कदम रखा है। उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी कई फोटो शेयर किया गया है। निरुद्ध किए गए विधि विरुद्ध बालक का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

हत्याकांड में चार बदमाशों की भूमिका आई है सामने

हत्याकांड में चार बदमाशों की भूमिका सामने आई है। इसमे तीन बदमाश फरार चल रहे है। फरार चल रहे बदमाशों में एक तुरकौलिया थाना क्षेत्र का व दो चिरैया थाना क्षेत्र का निवासी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

60 हजार रुपए में हत्या की हुई थी डील

सूत्रों की मानें तो तुरकौलिया थाना क्षेत्र निवासी एक बदमाश ने 60 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। हत्या के लिए महज एक हजार रुपए का एडवांस दिया गया था। हत्या के बाद बाकि रुपए देने की बात कही गई थी। तुरकौलिया के रहनेवाला बदमाश अपनी प्रेमिका से राहुल के प्रेम प्रसंग को लेकर नाराज चल रहा था। उसी ने अपराधियों को हायर कर हत्याकांड को अंजाम दिलवाया।

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 13 नवंबर को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी सीएसपी संचालक राहुल कुमार को थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार को इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के उद्भेदन को अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। छापेमारी टीम में साइबर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी वसीम फिरोज, प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत, मधु कुमारी, इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, सवेंद्र कुमार सिंहा, तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे। गठित टीम को 15 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें