Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरYoga Workshop at Kharagpur School Promotes Personal Development and Memory Enhancement

राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में योग कार्यशाला अयोजित

गुरुवार को खड़गपुर के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में पतंजलि योगपीठ द्वारा योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। योगाचार्य डा. संजय योगी ने छात्रों को योग के महत्व और स्मरण शक्ति बढ़ाने के टिप्स दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 18 Oct 2024 02:03 AM
share Share

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के झील पथ स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने किया। कार्यशाला मे योगाचार्य डा. संजय योगी ने विद्यालय की छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास में योग के महत्व पर कई जानकारी दी। साथ ही बच्चों को स्मरण शक्ति बढ़‌ने के टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने जीवन जीने की कला से भी अवगत कराया। डा. संजय योगी ने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से पूर्ण होकर सुन्दर भारत बनने से अपनी महती भूमिका निभा सकते है। समाजसेवी संजीव कुमार ने योग से होने वाले लाभ के बारे में छात्र छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारियां दी। इस मौके पर शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, रजनीश कुमार, रामाशीष कुमार शर्मा, यमुना रजक, उमाकान्त यादव, मुरली मनोहर मंडल, डा. निशांत कुमार, श्यामानंद वर्मा, श्रीकान्त सुमन, बैजूनाथ, प्रसाद गुप्ता, प्रवीण सुधांशु, मिश्री चन्द्र साह, फहीम अंसारी, आशा सुमन आदि समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें