महिलाओं ने सिंदूर की होली खेल माता को दी विदाई
महिलाओं ने तारापुर में दुर्गा पूजा के अंत में माता को विदाई देने के लिए सिंदूर की होली खेली। विभिन्न मंदिरों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। महिलाओं ने उपवास रखकर एक-दूसरे को सिंदूर...
महिलाओं ने सिंदूर की होली खेल माता को दी विदाई तारापुर, निज संवाददाता। दुर्गापूजा तारापुर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 10 मंदिरों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं में विजया दशमी की रात्रि मोहनगंज धौनी तथा बिहमा में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। रविवार को पढभाड़ा ,राधा गोविंद ठाकुरबाड़ी मोहनगंज, रणग्राम ,तारेश्वर नाथ महादेव उल्टानाथ स्थान तारापुर,विषय,पियारपुर के मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। दशवीं महिलाओं ने उपवास में रहकर शाम होने पर एक-दूसरे को सिंदुर लगाकर माता को विदाई दी।
शनिवार की रात्रि प्रतिमा विसर्जन के क्रम में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल और पूजा समिति के सदस्य साथ चल रहे थे। माता के दर्शन करने को लेकर जगह जगह श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।