Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWoman Severely Injured by Speeding Vehicle in Haveli Kharagpur Villagers Block Road in Protest

वाहन के धक्के से महिला जख्मी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ने, हटाया सड़क जाम हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की सुबह हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के शिवपुर लौगांय के समीप सड़क किनारे टहल रही एक महि

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 13 Aug 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की सुबह हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के शिवपुर लौगांय के समीप सड़क किनारे टहल रही एक महिला को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वाहन के धक्के से जख्मी होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को शिवपुर लौगांय के समीप जाम कर दिया। शिवपुर लौगांय गांव निवासी स्व. रामेश्वर केसरी की पत्नी अनरसा देवी सड़क किनारे टहल रही थी तभी खड़गपुर की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार कांवरिया वाहन ने महिला को जोरदार धक्का मार दिया और बरियारपुर की तरफ भाग निकला। इधर वाहन के धक्के से जख्मी महिला को परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। इधर वाहन के धक्के से महिला के जख्मी की खबर से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शिवपुर लौगाय के समीप सड़क जाम कर दिया। जिससे खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग वाहनों की आवाजाही लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया। सड़क जाम लगभग एक घंटे तक रहा। इस दौरान इस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें