Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरVande Bharat Express Launches from Bhagalpur to Howrah PM Modi Flags Off

जमालपुर तक वंदे भारत को विस्तारित करने की मांग

जमालपुर। लगभग एक साल बाद भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। सुबह 9:15 बजे भालगपुर स्टेशन से इसकी शुरुआत होगी, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। व्यापारियों ने जमालपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 15 Sep 2024 12:02 AM
share Share

जमालपुर। करीब एक साल बाद भागलपुर के यात्रियों की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन की मांग आज पूरी होगी। रेल प्रशासन ने भागलपुर से हावड़ा के बीच आज सुबह 9.15 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह से हावड़ा के लिए परिचालन शुरू करेगा। ट्रेन को हरी झंडी देश के पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से विडियो कांफ्रेंस के जरिए दिखाएंगे। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है। रेलव बोर्ड के निर्देश पर पूर्व रेलवे कोलकाता के (सीएंडडब्लू) डिप्टी सीएमई पीएन मांझी ने बीते 21 जुलाई 23 को हावड़ा, आसानसोल, मालदा और सियालदा के सीनियर डीएमई को पत्राचार कर वंदे भारत और वंदे मेट्रो एक्सप्रेस ट्रेनों का मेंटनेंस व प्लानिंग करने का आदेश जारी किया था। इसमें मालदा को एक वंदे भारत और तीन वंदे मेट्रों परिचालन की वकालत की गयी थी। वहीं जमालपुर मालदा, भागलपुर देवघर, भागलपुर हावड़ा मेट्रो, हावड़ा पटना वंदे भारत जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से चलाने की जोर भी पकड़ी थी। लेकिन साल बीत गए, अबतक यह रेल अधिकारियों और रेल यात्रियों के बीच सिर्फ चर्चा बनकर ही रह गयी। हालांकि इसबीच भागलपुर हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग पूरी हो गयी। अब जमालपुर से मालदा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन की उम्मीद है। अनुमति मिली तो व्यवसायियों के लिए वंदे भारत और वंदे मोट्रो ट्रेनें संजीवनी साबित होगी।

वंदे भारत के परिचालन पर हर्ष व्यक्त किया: चैंबर ऑफ कॉमर्स जमालपुर के अध्यक्ष वासुदेव पुरी, एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रदेव दास, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू, कांग्रेस के साईं शंकर सहित अन्य ने भागलपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पर हर्ष व्यक्त किया है। तथा मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार जमालपुर तक कराने की मांग की है।

हावड़ा जाने के लिए वंदे भारत एक सीधी ट्रेन: उन्होंने कहा कि जमालपुर व मुंगेर व्यवसासियों को हावड़ा जाने के लिए सीधी ट्रेन एक मात्र जमालपुर से चलने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन है। जिस तरह मालदा जमालपुर इंटरसिटी ट्रेन को किऊल तक विस्तार किया गया, उसी तरह भागलपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को जमालपुर से किया जाय। इससे व्यवसायी सहित शहरवासियों को हावड़ा जाने आने में काफी सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें