30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण संपन्न, दिया गया प्रमाण पत्र
मुंगेर के यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण समापन हुआ। 35 महिलाओं को निदेशक रोहन और जिला उद्योग महाप्रबंधक मधु रानी द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया।...
मुंगेर, एक संवाददाता। सदर मुंगेर प्रखंड परिसर में स्थित यूको बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मुंगेर में ब्यूटी पार्लर पर चल रहा 30 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के संपन्न होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के निदेशक रोहन एवं जिला उद्योग महाप्रबंधक मधु रानी द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया। प्रशिक्षण में मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों की 35 महिलाएं भाग ले रही थीं। मौके पर जिला उद्योग महाप्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों को पीएमईजीपी, मुद्रा आदि ऋण योजनाओं तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया। संस्थान के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि, यूको आरसेटी, मुंगेर का उद्देश्य मुख्य रूप से ग्रामीण युवाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से छोटे उद्यमियों के रूप में कौशल का निर्माण करना है। संस्थान द्वारा दिया जाने वाला सभी प्रशिक्षण बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया गहन अल्पकालिक स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि, संस्थान द्वारा संचालित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने दम पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें अपने उद्यम स्थापित करने में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। मौके पर संस्थान के फैकल्टी देवेंद्र कुमार एवं सन्नी, सहायक नीतीश, आदित्य तथा कुणाल राज मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।