Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरTwo-Day Planning Fair in Bhagalpur on September 20-21 for Unemployed Youth

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होगा दो दिवसीय नियोजन मेला

भागलपुर में 20 और 21 सितंबर को दो दिवसीय नियोजन मेला आयोजित होगा। यह बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संकल्प योजना के तहत किया जा रहा है। आईटीआई, मुंगेर के प्राचार्य ने सभी सरकारी और निजी आईटीआई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 15 Sep 2024 08:17 PM
share Share

मुंगेर, एक संवाददाता। भागलपुर स्थित सैंडिस कंपाउंड में आगामी 20 एवं 21 सितंबर को दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेला का आयोजन बिहार कौशल विकास मिशन, बिहार, पटना द्वारा संकल्प योजना के तहत एवं बिहार कौशल विकास मिशन, बिहार, पटना के मिशन निदेशक के पत्र के आलोक में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध बीते दिनों भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के नियोजन उपनिदेशक ने आईटीआई, मुंगेर एवं महिला आईटीआई, मुंगेर के प्राचार्य को पत्र भेजा है। इस संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए आईटीआई, मुंगेर के प्राचार्य आलोक कुमार ने मुंगेर के सभी सरकारी एवं निजी आईटीआई में अध्यनरत तथा उत्तीर्ण हो चुके बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें