Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरTragic Road Accident in Tarapur Two Young Men Killed One Critical

तारापुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

नीश एवं थैबाय के ऋषि की गई जान तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर-देवघर मुख्य मार्ग में हरपुर थाना अंतर्गत गनैली दुर्गा स्थान के पास मंगलवार की दो बाइको

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 18 Sep 2024 07:38 PM
share Share

तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर-देवघर मुख्य मार्ग में हरपुर थाना अंतर्गत गनैली दुर्गा स्थान के पास मंगलवार की दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। जबकि एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में गनैली गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह पुत्र रजनीश कुमार एवं संग्रामपुर के थैबाय निवासी मुकेश शर्मा का पुत्र ऋषितोष शर्मा (22 वर्ष) था। जबकि गंभीर रूप से जख्मी थैबाय गांव के सुमन उर्फ संजीव शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र अनुराग शर्मा का इजाज सिलीगुडी में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक तारापुर से संग्रामपुर की ओर जा रहा था तो दूसरी जिसपर दो लोग सवार थे संग्रामपुर से तारापुर की ओर जा रहे थे। तारापुर की ओर जा रहे बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। देा बाइक पर सावर तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये। इसी बीच मौके पर पहंची हरपुर थाना की पुलिस तीनों को अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाई। अस्पताल में चिकित्सकों ने गनैली के रजनीश को मृत घोषित कर दिया। जबकि थैबाय के ऋषि और अनुराग की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया। वहां से भी दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों को परिजन इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही ऋषि की मौत हो गई। हरपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। मृतक रजनीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया।

--------------

युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

हरपुर थाना अंतर्गत गनैली दुर्गा मंदिर के पास सड़क हादसे में रजनीश कुमार की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि रजनीश टेंट हाउस में काम करता था और मां एवं दो बहनों भरण पोषण करता था। पिता कहीं विदेश में काम करते हैं। विश्वकर्मा पूजा के दिन रजनीश टेंट हाउस संचालक के घर से बाइक लेकर काम पर जाने से पहले सुबह अपने घर गनैली आ रहा था। तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। रजनीश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य के अलावा गांव के दर्जनों लोग अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर पहुंचे। जहां बेटे के शव का देखते ही मां रंजना देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां रंजना के करूण रूंदन से आसपास खड़े लोगों की भी आंखे नम हो रही थी। दोनों बहनें भी भाई के शव के पास रोते हुए कह रही थी, अब किसकी कलाई पर राखी बांधेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें