स्नान करने गई दो सहेलियां आहार में डूबी, एक की मौत
शा कुमारी(14 वर्ष) थी। जबकि रविंद्र साव की पुत्री विद्या कुमारी(15 वर्ष) का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतका के परिजनों ने बताया की कर्मा
धरहरा,एक संवाददाता। कर्मा-धर्मा पूजा को लेकर धरहरा प्रखंड के अमारी गांव स्थित डंगरी आहार में मंगलवार को स्नान करने गई दो सहेलियां डूब गई। इनमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतका अमारी गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता की पुत्री ईशा कुमारी(14 वर्ष) थी। जबकि रविंद्र साव की पुत्री विद्या कुमारी(15 वर्ष) का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतका के परिजनों ने बताया की कर्मा पूजा को लेकर ईशा अपनी सहेलियों के साथ गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर डंगरी आहार में स्नान करने के लिए गई थी। स्नान करने के दौरान ईशा डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए विद्या कुमारी गई और वह भी डूबने लगी। दोनों को डूबता देख अन्य सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर डूब रहे दोनों बच्चियों को आहार बाहर निकाला। इलाज के लिए ईशा को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धरहरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। विद्या कुमारी का इलाज परिजन निजी क्लीनिक में करवा रहे हैं। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतका ईशा कुमारी नौंवी की छात्रा थी। जबकि विद्या ग्यारहवी की छात्रा है। ईशा कुमारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।