Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरTeachers Day Celebrated with Enthusiasm in Asarganj Schools

शिक्षक दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

असरगंज के विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कृष्णानंद मेमोरियल एकेडमी में बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान किया और नृत्य-संगीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 6 Sep 2024 01:46 AM
share Share

असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालयों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कृष्णानंद मेमोरियल एकेडमी रहमतपुर असरगंज में बच्चों द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए सभी को उपहार दिया। बच्चों ने नृत्य और संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। नृत्य और संगीत कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक साक्षी मोहन सिंह ने छात्र-छात्राओं को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन से प्रेरणा ले लेकर नाम रौशन करने की बात कही। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य विनीत कुमार सिंह, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, कुमारी मधु, जीशानुद्दीन ,मनमोहन कुमार सिंह,अन्नपूर्णा देवी, तूलिका कुमारी,वंदना कुमारी, शुभम कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें