मंडल कारा में डीएम एसपी की मौजूदगी में रूटीन तलाशी अभियान
मुंगेर में मंडल कारा में डीएम अवनीश कुमार के नेतृत्व में औचक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। अधिकारियों ने कैदियों के वार्ड और हॉस्पिटल की स्थिति का...
मुंगेर, निज संवाददाता। मंडल कारा में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से रूटिन जांच के तहत डीएम के नेतृत्व में गुरुवार को औचक तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जांच अभियान के दौरान किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे डीएम अवनीश कुमार के साथ एसपी सैयद इमरान मसूद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सदर डीएसपी राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस अचानक मंडल कारा मुंगेर पहुंची। अधिकारियों का काफिला मंडल कारा पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। इस दरम्यान जेल अधीक्षक किरण निधि के साथ अधिकारियों ने सभी वार्ड के अंदर धड़ाधड़ घुसकर तलाशी शुरू कर दी। तलाशी अभियान में अधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। जेल के सभी कैदी वार्ड व बैरक की तलाशी ली गई। हालांकि औचक तलाशी अभियान में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। बाद में डीएम ने काराधीक्षक किरण निधि के साथ कैदियों के लिए बने हॉस्पीटल, कैदियों के वार्ड की स्थिति, मंडल कारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति सहित कैदियों को उपलब्ध हो रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। मंडल कारा स्थित अस्पताल और किचन के समीप साफ-सफाई का निर्देश काराधीक्षक को दिया गया।
निरीक्षण के पश्चात डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को राज्य के सभी कारा में औचक जांच अभियान चलाया गया। सरकार के आदेश के आलोक में मंडल कारा मुंगेर में भी औचक जांच अभियान चलाया गया। हालांकि करीब ढाई घंटे तक चले जांच अभियान में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। मंडल कारा में साफ-सफाई के लिए काराधीक्षक को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।