Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरSuicide Case of Lakshmi Kumari Investigation Launched in Asarganj

विवाहिता की आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज, एफएसएल की टीम ने की जांच

असरगंज में लक्ष्मी कुमारी, जो एक वर्ष पूर्व शादीशुदा थी, ने आत्महत्या की। उसकी बड़ी बहन पूजा कुमारी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। लक्ष्मी घरेलू विवाद के कारण मायके में रह रही थी। एफएसएल टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 Sep 2024 12:23 AM
share Share

असरगंज, निज संवाददाता। बुधवार की देर शाम पुरानी बिहुला स्थान निवासी गोपाल तांती की विवाहिता पुत्री लक्ष्मी कुमारी आत्महत्या मामले में बड़ी बहन के आवेदन पर असरगंज थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को तीन सदस्यीय एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के फिंगर प्रिंटस सहित अन्य साक्ष्य एकत्रित किया। थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि मृतका की बड़ी बहन पूजा कुमारी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पूजा कुमारी ने किसी पर शंका व्यक्त नहीं किया है। मामले की जांच ी जा रही है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतका लक्ष्मी कुमारी की एक वर्ष पूर्व जमालपुर में शादी हुई थी। घरेलू विवाद के कारण लक्ष्मी मायके में रह रही थी। पड़ोस के लोगों ने बताया कि आपसी सहमति के आधार पर पति-पत्नी अलग हो गए थे। मृतिका के माता-पिता तमिलनाडु के त्रिपुर में रहकर मजदूरी करते हैं। मृतिका की बड़ी बहन पूजा कुमारी की शादी रहमतपुर पंचायत की मसुदनपुर गांव में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें