Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSuccessful Blood Donation Camp Organized by Shri Ram Seva Sangh in Munger

श्री राम सेना संगठन मुंगेर के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मुंगेर में श्री राम सेवा संगठन द्वारा सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर फैज ने रक्तदान के फायदों के बारे में बताया, जैसे हार्ट अटैक की संभावना कम होना और तनाव में कमी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 30 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, हिसं। श्री राम सेवा संगठन मुंगेर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सदर हॉस्पिटल मुंगेर में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक चालाया गया। मुंगेर के रक्त केंद्र सदर अस्पताल रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित रक्त केंद्र में श्रीराम सेवा संगठन द्वारा स्वच्छ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर फैज ने बताया कि रक्तदान करने से कमजोरी नहीं होती है बल्कि हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है तथा रक्तदान करने से तनाव कम होता है और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है। साथ-साथ बीपी नियंत्रित रहता है। मौके पर रूपेश कुमार एवं विकाश कुमार उपस्थित थे। श्री राम सेना संगठन मुंगेर के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया जिनमें नीरज कुमार ,विकाश दुबे,रॉनी पटेल उर्फ सौरभ ,विशाल कुमार,अजित कुमार ,नीतीश कुमार, सोमीत कुमार,रजनीकांत शर्मा,राहुल जायसवाल ,सौरभ कुमार, ने रक्तदान किया जिला अध्यक्ष विकाश दुबे ने बताया कि संगठन 5 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य करते आ रही है। संगठन के तरफ से अभी तक कुल 221 लोगों को रक्त दिलवाया गया है। संगठन सामाजिक कार्यों के लिए लगातार कार्य कर रही है। संगठन सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें