मैट्रिक परीक्षा में स्टेट सेकेंड टॉपर रहे प्रियांशु राज हुए सम्मानित
असरगंज में, विधायक राजीव सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप करने वाले प्रियांशु राज को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, और अन्य गणमान्य...

असरगंज, निज संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष स्टेट सेकेंड टॉपर प्रियांशु राज को विधायक राजीव सिंह ने मंगलवार को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ राकेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या, अंचल अधिकारी उमेश शर्मा, बीपीआरओ अमित कुमार, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे। विधायक ने कहा कि राज्यस्तर पर परीक्षा में सफलता की परचम लहराना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रियांशु राज के उज्जवल भविष्य की कामना की। एसडीओ राकेश रंजन ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा राज्य स्तर पर जगह बना रही है। सम्मान के अवसर पर जदयू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य, मुखिया नरेश बिंद, मो. आजम, जदयू नेता सुजीत कुमार मुन्ना आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।