हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर एसएसबी ने निकाली बाइक रैली
मंगलवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी ने हवेली खड़गपुर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया। बाइक रैली निकाली गई और विभिन्न स्कूलों व मार्केट में कार्यक्रम हुए। लोगों को...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को एसएसबी 16 वीं वाहिनी की एफ समवाय हवेली खड़गपुर की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाइक रैली निकाली गई। साथ ही नरेंद्र सिंह महाविद्यालय, कल्याण प्राथमिक विद्यालय मधुबन, मध्य विद्यालय मधुबन दरियापुर, आंबेडकर चौक तथा गौशाला मार्केट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट विनोद कुमार दास के निर्देशानुसार एफ समवाय के कंपनी कमांडर वाल्मीकि मुनि प्रकाश के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली अनुमंडल कार्यालय कैंप से रानीसागर, आंबेडकर चौक, मुख्य बाजार, वनवर्षा से होकर मधुबन दरियापुर पहुंची इस क्रम में शहीदों और वसुधा वंदन, राष्ट्र ध्वज नमन, रैली तथा प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रमों को लेकर आमजनों में देशभक्ति की भावना, भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रति सम्मान साथ ही अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इ
स अवसर पर कंपनी कमांडर वाल्मीकि मुनि प्रकाश ने कहा कि हमारे रणबांकुरों की शहादत से आजादी मिली है। हमे देश की अखंडता को सुरक्षित रखना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए सभी लोगों से अपने अपने घरों में तिरंगा फहराएं और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पोर्टल पर अपलोड करें। ताकि देश के अन्दर एकता और अखंडता के साथ देशभक्ति का संदेश जा सके। भारत सरकार की इसी मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एसएसबी 16वीं वाहिनी की एफ समवाय हवेली खड़गपुर की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक लोगों से अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गई तथा ग्रामीणों के बीच तिरंगा प्रदान किया गया। इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक लखन उरांव, रवि कुमार, मुख्य आरक्षी प्रवीण चन्द्र कनाडे, संतोष बरकडे, आरक्षी रोहन पांडे, ऋतुराज, सतेन्द्र कुमार, प्रदीप चंदेल, विपुल, योगेश्वर गोस्वामी, संजीव कुमार, शंभू केशरी, सुरेश बजोरिया, कैलाश केशरी आदि समेत स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।