पूर्णिया : नवोदय परीक्षा को लेकर विद्यालय में विशेष कक्षा संचालित
धमदाहा के मध्य विद्यालय महेंद्र नगर दियरा में नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। प्रधानाध्यापक ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि 80 सीटों के लिए छात्रों को प्रेरित किया जा...
धमदाहा, एक संवाददाता। नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय के सफल छात्रों को बनाने के लिए मध्य विद्यालय महेंद्र नगर दियरा में विषेश कक्षा संचालित किया जा रहा हैं। प्रधानाध्यापक ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए 80 सीट है जिसमें मध्य विद्यालय महेंद्र नगर दियरा के बच्चों की अच्छी उपस्थिति में दर्ज हो सकती है। इसको लेकर विद्यालय के शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विशेष रूप से तैयार करने के लिए विशेष कक्षा संचालित किया जा रहा है। अब तक 15 छात्रों को प्रेरित कर जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भराया गया है। इस परीक्षा में छात्रों को सफल बनाने के लिए विशेष कक्षा के आयोजन की सहमति बनाई गई है जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक सुमन कुमार, कविता कुमारी एवं रुखसार जहां को परीक्षा की तैयारी की जवाबदेही सौंपी गई है। इसके अलावा दूसरे विषय के शिक्षक भी अपने-अपने विषय में छात्रों को बेहतर जानकारी देकर तैयारी करवा रहे हैं। विद्यालय प्रधान का कहना है विद्यालय के बाहर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए छात्रों को कोचिंग से मिलने वाली जानकारी से बेहतर विद्यालय के शिक्षक तैयारी करवा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।