Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरShooting Incident Over Land Dispute in Tarapur Two Arrested

गोलीबारी व मारपीट में दोनों पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी

तारापुर में भूमि विवाद के चलते दुरमट्टा गांव में मंगलवार रात एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 17 Oct 2024 12:01 AM
share Share

तारापुर, निज संवाददाता। भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की देर शाम बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत हरपुर थानाक्षेत्र के दुरमट्टा गांव निवासी सर्वे अमीन नीतीश कुमार पर गांव के ही लोगों ने गोली चलाई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि दुरमट्टा गांव में भूभि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के मुनेश्वर यादव के पुत्र मृत्युंजय यादव व मंगेश कुमार के द्वारा दूसरे पक्ष के नीतीश कुमार पर जान मारने की नीयत से गोली चलायी गई। इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष से रिंकू देवी के द्वारा दूसरे पक्ष के गौरव यादव, गोलू कुमार, नीतीश कुमार, नूतन कुमारी, ऋतिक यादव, रवि यादव, मनीष यादव, सुधीर यादव, शबनम कुमारी पर मारपीट, छेड़खानी, चोरी व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जबकि दूसरे पक्ष के उदय कुमार यादव के द्वारा दिये गये आवेदन में प्रथम पक्ष के रिंकू देवी, मृत्यंजय यादव, मंगेश यादव पर रंगदारी, मारपीट, जानलेवा हमला, गोली फायरिंग कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में गोली चलाने के आरोपी मुनेश्वर यादव का पुत्र मृत्युंजय यादव व मंगेश कुमार को जबकि दूसरे पक्ष के उदय कुमार यादव पिता जगरनाथ यादव को मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें