Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरSevere Lack of Passenger Facilities at Tarapur Bus Stand Despite High Revenue

तारापुर सरकारी बस स्टैंड में यात्री सुविधाएं नदारद

तारापुर सरकारी बस स्टैंड में यात्रियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है। प्रतीक्षालय, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यात्रियों को बारिश और धूप में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीएस ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 21 Oct 2024 12:07 AM
share Share

तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर सरकारी बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। मुंगेर,भागलपुर, धनबाद, जमुई आदि के लिए यहां से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें यहां से खुलती है। प्रति माह लाखों रुपये की आमदानी इस बस स्टैंड से राज्य पथ परिवहन निगम को हो रही है। इसके बावजूद यहां यात्री सुविधाएं नदारद है। तारापुर बस स्टैंड में यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय तक की सुविधा नहीं है। वर्षो पूर्व बना प्रतीक्षालय पूरी तरह जर्जर हो गया है। साथ ही गंदगियों से पटा है। बारिश या तेज धूप में बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानी होती है। शौचालय एवं पेयजल की भी समस्या है। पेयजल के लिए बस स्टैंड परिसर में पीएचईडी की ओर से लगाए गये दो चापाकल में एक ही चालू है। लेकिन चापाकल के आसपास गंदगी की वजह से यात्री इस चापाकल का पानी पीने के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं। प्यास बुझाने के लिए आसपास के दुकानों से बोतलबंद पानी खरीदकर पीते हैं। पीएचईडी विभाग की ओर से शौचालय बनाया गया है। लेकिन केयर टेकर बहाल नहीं रहने की वजह से गंदगियों का अंबार लगा है। चार यूनिट का शौचालय इस्तेमाल के योग्य नहीं रह गया है। इससे महिला यात्रियों को परेशानी होती है। सरकारी बस स्टैंड का कार्यालय भवन भी रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गया है। भवन की जर्जरता से यहां के कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बोले यात्री: मुंगेर जाने के लिए तारापुर बस स्टैंड आए राजन, शर्मिली एवं ऋतुराज ने कहा कि बस स्टैंड परिसर में पीने के लिए पानी, शौचालय एवं प्रतीक्षालय की व्यवस्था नहीं है। बस का इंतजार करने के दौरान बारिश होने या तेज धूप रहने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्री नवीन निश्चल, आनंद राज, सुषमा भारती ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय होने के बाद भी सरकारी बस स्टैंड में यात्रियों के लिए किसी भी तरह की सुविधा नहीं है।

कहते हैं डीएस:

बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कर यात्रियों को सुविध उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। वर्ल्ड बैंक की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुंगेर डीपो अंतर्गत तारापुर, संग्रामपुर, मुंगेर, खड़गपुर सरकारी बस स्टैंडों का जीर्णोद्धार कराया जाना है। जीर्णोद्धार के तहत प्रतीक्षालय के अलावा पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी।

रवि राय, डीएस, मुंगेर।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें