पांच वर्ष पुरानी ग्रामीण सड़कें होंगी चकाचक
मुंगेर के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने पांच साल से पुरानी 43 सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया है। यह कार्य बरसात से पहले पूरा किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। इससे किसानों को...
मुंगेर। नये साल में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच साल से अधिक पुरानी ग्रामीण सड़कें चकाचक होगी। ग्रामीण कार्य विभाग इसके निर्माण में तेजी लाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में बरसात के पहले निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस मामले में कार्यवाही तेजी से चल रही है। मुंगेर सदर अनुमंडल के धरहरा, बरियारपुर, जमालपुर तथा मुंगेर सदर में कुल 36 किमी लंबाई में कुल 43 ग्रामीण सड़कों का निर्माण पूरा करने काक लक्ष्य रखा गया है। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के गाद ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुलभ हो जायेगा। मुंगेर सदर के अलावा तारपुर तथा हवेली खड़गपुर अनुमंडल में भी पांच साल से पुरानी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य नये सिरे से कराये जायेंगे।
बरसात के पहले बन जाएंगी पांच साल से अधिक पुरानी 43 सड़कें: राज्य के किसी भी कोने से पांच घंट के भीतर पटना पहुंचे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषना को तभी पूरा किया जा सकता है जब ग्रामीण सड़के बेहतर हो। इसी को देखते हुये सरकार की ओर से सभी जिलों के जिम्मेदार अधिकारियों को बरसात के पहले पांच साल पुरानी सड़कों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग जी-जान से जुट गई है। इसके तहत मुंगेर अनुमंडल में कुल 36 किलोमीटर का निर्माण कराया जायेगा। इसके तहत धरहरा प्रखंड में18 किलोमीटर में 20 सड़कें, जमालपुर में 9 किलोमीटर के तहत 12 सड़कें, बरियारपुर में 4 किलोमीटर के तहत 4 सड़कें, तथा मुंगेर सदर में पांच किलोमीटर में 7 सड़कें का निर्माण कार्य बरसात के पहले पूर्ण किया जाना है। इसके अलावा भी तारापुर तथा खड़गपुर अनुमंडल में भी पांच साल पुरानी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य किया जायेगा।
सड़क निर्माण पूर्ण होने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी: सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीण इलाकों में बेहतर यातायात सुविधा विकसित हो सकेगी। इसका लाभ किसानों को मंडियों तक अनाज पहुंचाने सहित आम लोगों को मिल सकेगा। कुल मिलाकर सभी क्षेत्रों में विकास के द्वार खुलेंगे। लोगों ग्रामीण क्षेत्रों रोजगार का भी दायरा बढ़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछने से कई तरह का फायदा आमलोगों को मिलेगा।
निर्माण एजेंसी को दी गई रख-रखाव की जिम्मेदारी: इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण के बाद अगले पांच साल तक के लिए उसके बेहतर रखरखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित निर्माण एजेंसी को दी गई है। इससे सड़कों की स्थिति बेहतर रहेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा मिलती रहेगी। इसके लिये संबंधित जेई, एसडीई सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी सड़कों की स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे। राज्य स्तर से भी सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
कोट: सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में पांच साल पुरानी 36 किलोमीटर के दायरा में 43 सड़कों का निर्माण कार्य नये साल में बरसात के पहले पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके लिये आवश्यक कार्यवाही चल रही है। -असीम कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।