इतिहास के छात्र राहुल ने प्रथम प्रयास में ही किया यूजीसी नेट पास
मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज के इतिहास विभाग के छात्र राहुल कुमार ने पहले प्रयास में ही यूजीसी एनटीए द्वारा आयोजित नेट परीक्षा पास की है। वह अत्यंत मेधावी छात्र हैं, जिन्होंने अपने शिक्षकों के सहयोग...
मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज के इतिहास विभाग के सत्र- 2021-23 के छात्र राहुल कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी एनटीए द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा पास किया है। राहुल बड़ी मिर्जापुर, मुंगेर के निवासी शिवनारायण शर्मा के पुत्र हैं। राहुल की इस सफलता के संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने बताया कि, राहुल अत्यंत ही मेधावी एवं मेहनती छात्र था। उसे यह सफलता मिलनी ही थी। उसने अपनी इस सफलता से इतिहास विभाग एवं कॉलेज के साथ-साथ अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। उन्होंने इस सफलता पर राहुल को शुभकामनाएं दी है तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने भी राहुल को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहा है कि, उसकी यह सफलता इतिहास विभाग के छात्रों के लिए प्रेरक बनेगा। इसके साथ ही इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ कैलाश प्रसाद, डॉ विनय भारती तथा डॉ स्वीटी सुमन ने भी राहुल की सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है।
वहीं, राहुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय आरडी एंड डीजे कॉलेज के इतिहास के विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अन्य प्राध्यापकों को दिया है। उसने कहा कि, सभी शिक्षकों ने परीक्षा की तैयारी में मुझे महत्वपूर्ण रूप से सहयोग किया है। इनके दिशा- निर्देशन में ही मैंने अपनी तैयारी किया है और यह सफलता पाई है। उसने अपने विभाग के सभी शिक्षकों की प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।