Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरRaksha Bandhan and Bihula Puja Lead to Overcrowded Trains at Jamalpur Station

बिहुला और रक्षाबंधन समाप्त होते ही ट्रेनों में उमड़ने लगी भीड़

रक्षाबंधन और बिहुला पूजा के बाद लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। सोमवार को भाइयों ने बहनों से राखी बंधवाई और वापस काम पर लौट गए। सबसे ज्यादा भीड़ विक्रमशिला एक्सप्रेस में दिखी। कई ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 20 Aug 2024 12:23 AM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रक्षाबंधन और बिहुला पूजा समाप्ति होते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में ठसाठस भीड़ उमड़ने लगी है। सोमवार को परदेसी भाइयों ने बहनों के हाथों अपनी कलाई रखी बंधवाई और फिर काम पर लौटने के लिए सफर पर रवाना हो गए। सबसे ज्यादा भीड़ भागलपुर आनंदविहार के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में दिखी। ट्रेन अपने निर्धारित समय से जमालपुर स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आयी। ट्रेन रुकते ही कोच में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच मारामारी की स्थिति बन गयी। जिनकी आरक्षित सीट थी, उन्हें अपने कोच की सीट पर पहुंचना मुश्किल हो रहा था। जिन यात्रियों की वेटिंग थी, वो भी जैसे-तैसे कोच में चढ़ने और कहीं न कहीं एडजेस्ट करने में उत्सुक दिखे। जमालपुर से दिल्ली जाने वालों में श्याम कुमार शर्मा, विवेक रॉय, पवन सिंह, मिथिलेष कुमार, बमबम कुमार, राखी कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, सुजाता देवी, प्रियांशु सहित अन्य ने बताया कि पर्व-त्योहारों में अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनों की कमी खलती है। स्वतंत्रता, बिहुला पूजा और रक्षाबंधन पर्व जैसे मौके पर रेलवे को अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन कराना चाहिए। जिससे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों के लिए ट्रेन की कमी न हो और भीड़-भाड़ पर नियंत्रित हो सके।

विक्रमशिला दो घंटों तो ब्रह्मपुत्र चार घंटें विलंब से आयी

जमालपुर स्टेशन पर आने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें भी रक्षाबंधन के दिन घंटों विलंब आयी है। ट्रेन नंबर 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची। इसी तरह ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्पुत्र मेल चार घंटे, टे्रन नंबर 15620 कामाख्या गया एक्सप्रेस एक घंटा, ट्रेन नंबर 18185 टाटानगर गोड्डा दो घंटे, ट्रेन नंबर 13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस एक घंटा, ट्रेन नंबर 03616 गया जमालपुर दो घंटे, ट्रेन नंबर 05598 जयनगर स्पेशल श्रावणी मेला तीन घंटे, ट्रेन नंबर 03633 देवघर जमालपुर दो घंटे, ट्रेन नंबर 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक घंटा, ट्रेन नंबर 03453 तिलरथ जमालपुर पैसेंजर दो घंटे विलंब से आयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें