दिवंगत जदयू नेता के परिजनों से मिले सांसद सह केन्द्रीय मंत्री
मुंगेर में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दो दिवसीय दौरे पर आकर दिवंगत नेता बटेश्वर प्रसाद सिंह के परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को, उन्होंने हवेली खड़गपुर में विभिन्न...

मुंगेर, निज संवाददाता। स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार की शाम मुंगेर पहुंचे। मुंगेर आगमन पर सांसद शाम करीब 7 बजे जदयू के दिवंगत नेता बटेश्वर प्रसाद सिंह के जमालपुर गुरूद्वारा रोड स्थित आवास पहुंचे। जहां शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को सांसद हवेली खड़गपुर में कई स्थानों पर जनसंवाद करेंगे। जानकारी के अनुसार खड़गपुर के तेलियाडीह, भदौरा, गोबड्डा के धपरी हाट, बढ़ौना तथा मुढेरी में जनसंवाद कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होंगे। उक्त जानकारी जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेन्दु राय ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।