एनपीएस और यूपीएस रेलकर्मी हित में नहीं: राष्ट्रीय सचिव
लकर्मियों का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। यह बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव अशोक शुक्ला ने सोमवार को पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ, जमालप
जमालपुर। निज प्रतिनिधि केंद्र सरकार की नीति मजदूर व रेलहित में नहीं है। यही कारण है ओल्ड पेंशन स्कीम को खत्म कर न्यू पेंशन स्कीम लाया गया। और अब न्यू पेंशन स्कीम की जगह यूनाइटेड पेंशन स्कीम का लॉलीपॉप थमाया जा रहा है। जबकि एनपीएस और यूपीएस दोनों खत्म होना चाहिए। सिर्फ ओपीएस से ही रेल व रेलकर्मियों का भविष्य सुरक्षित हो सकता है।
यह बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव अशोक शुक्ला ने सोमवार को पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ, जमालपुर की ओर से स्थानीय कारखाना गेट संख्या एक के समक्ष प्रदर्शन व सभा स्थल पर कही। उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को समाप्त कर पहले एनपीएस फिर यूपीएस लाया गया इसे पूरी तरह से पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ एवं भारतीय मजदूर संघ ने खारिज किया है। अब हमारी लड़ाई पुरानी पेंशन को लेकर होगी। इसलिए तैयारी में जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू कराने के लिए निश्चित ही हमें मान्यता प्राप्त होना होगा। इसके लिए कर्मचारियों को भी हमें साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 4 से 6 दिसंबर तक होने वाले मान्यता प्राप्त चुनाव में पीआरकेएस के पक्ष में वोट दें। ताकि हम रेल मजदूर के क्षेत्र में परिवर्तन ला सके।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास, राष्ट्रीय वित्त सचिव भानु प्रताप पाठक एवं पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष हरे राम महाराज ने संयुक्त रूप से कहा कि रेल में नियमित कर्मचारियों की घटती संख्या, नियमित कार्यों में ठेका मजदूरों की संख्या में वृद्धि कर्मचारियों की सुविधा में कटौती, पास, पीटीओ की संख्या में भी कटौती, रेल हॉस्पिटल में नियमित डॉक्टरों की कमी, 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर जैसे ज्वलंत समस्याएं हैं।
इससे पूर्व सभा की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष सिकंदर यादव और संचालन सचिव विभाष चंद्र सिंह व चन्दन शर्मा ने सामूहिक रूप से किया। मौके पर भारतीय मजदूर संघ के महासचिव मंटेश कुमार सिंहा, पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ, जमालपुर शाखा के उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, कार्यकारिणी अध्यक्ष विद्यासागर, अंगराज मोहन धीरज कुमार सिंहा, अजय कुमार वर्मा, अनिमेष पांडे, राजदेव प्रसाद, अमित, रंजन, धर्मजीत सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।