अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
गड़िया, शेखपुरा, जमुई जिलों के सदस्य शामिल थे। सात सदस्यीय शिष्टमंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के बाद आ
मुंगेर, नगर संवाददाता। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रमंडल शाखा मुंगेर की ओर से गुरुवार को विभिन्न् मांगों को लेकर प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के पास प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मुंगेर,बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई जिलों के सदस्य शामिल थे। सात सदस्यीय शिष्टमंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व संयुक्त मंत्री सह बेगूसराय के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि, आज सरकार ओपीएस को समाप्त कर एनपीएस, यूपीएस के नाम पर कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा के साथ नाइंसाफी किया जा रहा है। ठेका, संविदा, आउटसोर्सिंग पर बहाली कर कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने, पीएफआरडीए बिल की वापसी, ठेका, संविदा, आउटसोर्स को समाप्त कर उस पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने, समान काम का समान वेतन, रिक्त पदों पर बहाली, 18 माह के डीए भुगतान करने आदि की मांग की। सभा को शेखपुरा के जिला मंत्री अनिल कुमार, खगड़िया के जिला मंत्री प्रमोद कुमार, लखीसराय के जिला मंत्री राम स्वार्थ सिंह, मुंगेर के सुरेन्द्र मेहता, रामानंद सागर, अमन राज, सर्वेश्वर कुमार, शंकर मोची, सुनील कुमार, अनिल गुप्ता, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।