Police and Public Unite in Friendly Cricket Match for Community Harmony छह मई को आम लोगों साथ पुलिस का क्रिकेट मुकाबला, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice and Public Unite in Friendly Cricket Match for Community Harmony

छह मई को आम लोगों साथ पुलिस का क्रिकेट मुकाबला

सहरसा में 6 मई को पुलिस और आम जनता के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने के लिए एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। कोसी डीआईजी मनोज कुमार की पहल पर यह मैच सहरसा स्टेडियम में सुबह 7:30...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
छह मई को आम लोगों साथ पुलिस का क्रिकेट मुकाबला

सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस एवं आम जनता के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने, आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाने के उद्धेश्य से आगामी 6 मई को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।कोसी डीआईजी मनोज कुमार की पहल और प्रेरणा से 6 मई को प्रातः 7:30 बजे सहरसा स्टेडियम में एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन राष्ट्रीय-11 (अंडर 17) प्रतियोगिता (4-7 मई) के अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल के रूप में किया जा रहा है।जिसका उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच सहयोग, सौहार्द एवं विश्वास को प्रगाढ़ करना है।इस विशेष क्रिकेट मैच में दो टीमें मैदान में उतरेंगी।

पुलिस इलेवन जिसमें सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों के पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल होंगे।पब्लिक इलेवन जिसमें इन तीनो जिलों के पत्रकार, चिकित्सक, शिक्षक एवं अन्य विशिष्ट नागरिक भाग लेंगे।मैच का उद्घाटन पुलिस उप-महानिरीक्षक कोसी रेंज द्वारा स्वयं किया जाएगा।इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस और समाज के बीच संवाद और सहभागिता को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करना है।यह पुलिस के जनभागीदारी से जनसुरक्षा के भाव को मजबूती देता है। पुलिस उप-महानिरीक्षक ने सभी आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजन में उपस्थित होकर दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करें और इस साझेदारी को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।इस विशेष क्रिकेट मैच में पुलिस-11 की तरफ से संयोजक पुअनि श्वेत कमल एवं पब्लिक-11 की तरफ से संयोजक प्रमोद कुमार झा रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।