1 जनवरी 24 से लागू हो पुरानी पेंशन योजना
मुंगेर में पेंशनरों की प्रमंडल स्तरीय कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की गई। अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि नई पेंशन योजना के कारण सेवानिवृत्त...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किला परिसर स्थित पेंशनर कार्यालय में शुक्रवार को पेंशनरों की प्रमंडल स्तरीय कार्य समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुंगेर प्रमंडलीय पेंशनर समाज के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की। बैठक में शेखपुरा, खगड़िया, लखीसराय, जमुई जिले के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग सहित कुल छह बिंदुओं पर चर्चा ई। मौके पर सभापति नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक जनवरी 2004 से नई पेंशन योजना को लागू किया। इससे तीस से चालीस वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले वृद्धजनों के जीवन का सहारा ही छिन गया। ऐसे में सेवानिवृत लोग अपने परिवार में रहते हुए दूसरे पर निर्भर हो गए। साथ ही दया के पात्र बन गए हैं।
इसलिए एक जनवरी 2004 की तिथि से ही पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाना चाहिए। इसी प्रकार सेवानिवृत्ति के बाद 15 वर्ष तक बिक्रीनामा देने का प्रावधान है। परंतु पेंशनरों से निर्धारित अवधि से अधिक समय तक राशि काटी जा रही है। इस पर रोक लगाया जाना चाहिए। इस मामले में न्यायालय में वाद दायर किया जाना चाहिए। इसके अलावा जनवरी 2029 से जुलाई 2020 तक कुल 18 माह का डीए पूरे देश के सरकारी कर्मियों का रुका हुआ है। इसका अविलंब भुगतान किया जाना चाहिए। चिकित्सा भत्ता को एक हजार रुपये से बढ़ाकर न्यूनतम दस हजार रुपये किया जाना चाहिए। इसलिए कि अब तो एक हजार रुपये डाक्टर की फीस ही होती है। इसके कारण पेंशनरों को अतिरिक्त व्यय का वहन करना पड़ता है। इसके अलावा पेंशनरों के पेंशन की राशि में हर पांच वर्ष पर बढ़ोतरी किया जाना चाहिए। बैठक में रामनरेश सिंह, विजय कुमार सिंह, ब्रजेंद्र कुमार, सीताराम सिंह, प्रमोद सिंह, विष्णुदेव सिंह, राजनाथ यादव, जर्नादन प्रसाद सिंह, ऋषिदेव यादव, उमेश नंदन कुमार, लालबहादुर पासवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।