शांति समिति की बैठक
योजित की गई। एसडीओ ने पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा के साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जा
तारापुर, निज संवाददाता। दीपावली, कालीपूजा और छठ पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीओ ने पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा के साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। पोखर एवं नदी में गहराई वाले भाग को चिन्हित कर सुरक्षा को लेकर गोताखोर को तैनात किया जाएगा। कई स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिमा स्थापित की जाती है। उन स्थानों पर स्थानीय लोगों के सहयोग से व्यवस्था की जाएगी। कालीपूजा और छठ पूजा के अवसर पर चिकित्सा शिविर भी खोले जाएंगे। एसडीओ ने कहा कि पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात की सुगम व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत को सफाई का जिम्मा दिया गया। बैठक में मंटू यादव, निर्मल सिंह, चंदर सिंह राकेश, हरेकृष्ण वर्मा, अफजल होदा, जिप सदस्य अनिल कुमार सिंह, सहित संग्रामपुर, असरगंज, तारापुर के थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।